भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वन्दन / राकेश खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:20, 1 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार = राकेश खंडेलवाल }} तेरे आशीषों की छाया, सुरभित मंद समी...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेरे आशीषों की छाया, सुरभित मंद समीर बन गई
स्वाति मेघ तुम, एक बूँद इस सीपी की तकदीर बन गई

तुम न देते दिशा तो जीवन भ्रमित हुआ भटका रह जाता
प्राण पपीहा दो दिन पीहू पीहू रटता थक सो जाता
लेकिन ओ आराध्य तुम्हारे एक इशारे से इस पथ की
काँटों भरीं झाड़ियाँ सारी फूलों की जागीर बन गई

नयनों की भटकन को तुमने एक बिन्दु का दिया ठिकाना
हर इक निमिष समर्पित तुमको, मुश्किल है उॠण हो पाना
हर आँसू, हर विपदा, हर दु:ख, सब कुछ तुमने बदल दिया है
अपना सब कुछ मुझे सौंपकर प्रभुता आज फ़कीर बन गई

मेरी हर धड़कन को तुमने पूजा का अनुराग दिया है
काट छाँट माया के भ्रम को जीने का विश्वास दिया है
ओ प्राणेश ! मेरे जीवन का हर पल देन तुम्हारी ही है
तेरी करुणा इन हाथों में किस्मत लिखी लकीर बन गई

आशाओं के इन्द्रधनुष को तुमने ही विस्तार दिया है
अनगढ़ मिट्टी था ये जीवन, तुमने ही आकार दिया है
ओ मेरे स्वरकार! तुम्हारे अनुग्रह की अनुकंपा पाकर
एक प्रीत की नाजुक डोरी, पांचाली का चीर बन गई।