भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विदाई / अब्दुल्ला पेसिऊ

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:28, 26 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=अब्दुल्ला पेसिऊ |संग्रह= }} Category:अरबी भाषा <Poem> ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: अब्दुल्ला पेसिऊ  » विदाई

हर रात जब तकिया
दावत देती है
हमारे सिरों को मातम मनाने का
जैसे हों वे धरती के दो धुव्रांत

तब मुझे दिख जाती हैं
हम दोनों के बीच में पड़ी
कौंधती खंजर-सी
विदाई
 
नींद काफूर हो जाती है मेरी
और मैं अपलक देखने लगता हूँ उसे
 
क्या तुम्हें भी
दिखाई दे रही है वो
जैसे दिख रही है मुझे?
 

अंग्रेज़ी से अनुवाद : यादवेन्द्र