भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो आग फेंक गए तुम मकान पर मेरे / सुल्‍तान अहमद

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:50, 28 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुल्‍तान अहमद |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो आग फेंक गए तुम मकान पर मेरे,
अभी तलक है धुआँ आस्मान पर मेरे।

वो गमगुसार थे, रखते रहे मुसल्सल जो,
नए पहाड़ थके-से जहान पर मेरे।

मेरी उड़ान पे पिंजरे में है मलाल उसको,
बुरी नज़र न करो मेह्रबान पर मेरे।

बना-बनाके रखे जा रहा हूँ उनके लिए,
करेंगे नाज़ जो तीरोकमान पर मेरे।

कभी हुआ जो मुकम्मल न जाने क्या होगा,
उठा है शोर अधूरे बयान पर मेरे।