भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो पेड़ जो टूटा है आँगन में वफाओं का / राकेश तैनगुरिया

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:57, 22 जनवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश तैनगुरिया |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो पेड़ जो टूटा है आँगन में वफाओं का
कुछ दोष हमारा है कुछ दोष हवाओं का

ये दौरे तरक्की भी क्या दौरे तरक्की है
या सिलसिला है केवल बेहूदी प्रथाओं का

बेटों को दुआएँ दे पहुँचाती हैं सरहद पर
रुतबा है बहुत ऊँचा इस देश में माँओं का

वो शख्स मरा था कल जो रेल की पटरी पर
मुट्ठी में मिला उसकी इक पर्चा दवाओं का

प्यासा मैं मर जाऊँ मंजूर मुझे लेकिन
अब बोझ नहीं उठता जलधर की अदाओं का