भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो सुकून-ए-जिस्म-ओ-जाँ-गिर्दाब-ए-जाँ होने को है / अताउल हक़ क़ासमी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:12, 5 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अताउल हक़ क़ासमी }} {{KKCatGhazal}} <poem> वो सुक...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो सुकून-ए-जिस्म-ओ-जाँ-गिर्दाब-ए-जाँ होने को है
पानियों का फूल पानी में रवाँ होने को है

माहि-ए-बे-आब हैं आँखों की बे-कल पुतलियाँ
इन निगाहों से कोई मंज़र निहाँ होने को है

गुम हुआ जाता है कोई मंज़िलों की गर्द में
ज़िंदगी भर की मसाफ़त राएगाँ होने को है

मैं फ़सील-ए-जिस्म क बाहर खड़ा हूँ दम-ब-ख़ुद
मारका सा ख़्वाहिशों के दरमियाँ होने को है

जागता रहता हूँ उस की वुसअतों के ख़्वाब में
चश्म-ए-हैराँ से बयाँ इक दास्ताँ होने को है

शाम होते ही ‘अता’ क्यूँ डूबने लगता है दिल
कुछ न कुछ होने को है और ना-गहाँ होने को है