भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शिवरात्रि / सुरेन्द्र डी सोनी

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:55, 17 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सुरेन्द्र डी सोनी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारा दोष
कैसे कह दूँ
पशुपति
तुमने तो
ख़ुद को गढ़ा नहीं

हमने ही
बनाया देवता
तुम्हें काम का

हमने ही
तय की तिथि
तुम्हारी प्रणय-रात्रि की

हमने ही
रचे मंत्र
तुम्हारे अभिषेक के

हम ही
माँगते रहे वरदान
चिर यौवन का...

इस बार भी वरदान के पिपासुओं ने
ख़ूब मनाई
तुम्हारी प्रणय-रात्रि

तुम्हारे मन्दिरों के बाहर
नालियों में
बहता देखा
ख़ून मैंने निरीह पशुओं का

लोग
जिसे दूध कहते रहे..!