Last modified on 8 सितम्बर 2006, at 18:22

सदस्य:डॉ॰ व्योम

घनश्याम चन्द्र गुप्त (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 18:22, 8 सितम्बर 2006 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जन्म: 1 मई 1960, शंभूनगला, फर्रुखाबाद, उ प्र (भारत)


शिक्षा: एम ए हिंदी साहित्य में, एम एड , पीएच डी


शोध कार्य: लखनऊ विश्वविद्यालय से कन्नौजी लोकगाथाओं का सर्वेक्षण और विश्लेषण पर।


कार्यक्षेत्र: अध्यापक, लेखक, कवि और संपादक डा जगदीश व्योम हिंदी हाइकु के क्षेत्र में अपने विशेष योगदान के लिए जाने जाते हैं. वे हिंदी हाइकु की विशेष पत्रिका हाइकु दर्पण के संपादक हैं. इसके अतिरिक्त भारत की लगभग सभी पत्र पत्रिकाओं में आपके शोध लेख, कहानी, बालकहानी, हाइकु, नवगीत आदि का प्रकाशन हो चुका है. आकाशवाणी दिल्ली, मथुरा, सूरतगढ़, ग्वालियर, लखनऊ, भोपाल आदि केंद्रों से कविता, कहानी तथा वार्ताओं का प्रसारण भी वे कर चुके हैं।


प्रकाशित कृतियां:

  • काव्य संग्रहः- इंद्रधनुष, भोर के स्वर.
  • शोध ग्रंथः- कन्नौजी लोकगाथाओं का सर्वेक्षण और विश्लेषण, कन्नौजी लाकोक्ति और मुहावरा कोश.
  • बाल उपन्यासः- नन्हा बलिदानी, डब्बू की डिबिया
  • बाल कहानी संग्रहः- सगुनी का सपना