भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सन्ध्या / रैनेर मरिया रिल्के / अनिल जनविजय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:34, 25 अक्टूबर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रैनेर मरिया रिल्के |अनुवादक=अनिल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक

लाल आग सा चमककर
सूरज गायब हो गया
चौकी के पीछे
और दिन के सप्त सुरों की
प्रभावशाली आवाज़ें
अचानक बन्द हो गईं।

छतों के कंगूरों पर
अब भी झलक रही है रोशनी
छिप-छिपकर चमक रही है
हीरों की तरह

धुएँ का गुबार
बनता जा रहा है
आकाश ।

दो

उस आख़िरी घर के पीछे
लाल सूरज डूब गया है
चला गया सोने के लिए

आख़िरी बार बजती हैं
दिन की तन्त्रिकाएँ

रोशनियाँ झिलामिला रही हैं
छतों से लटके
लैम्पों में

हीरे जगमगा रहे हैं अन्धेरे में
नींद में डूबे
नदी के नील जल में
डुबकी लगा रहे हैं।

रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय