भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सब कुछ पूछो, हाल न पूछो / गोपाल कृष्ण शर्मा 'मृदुल'

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:32, 8 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोपाल कृष्ण शर्मा 'मृदुल' |अनुवाद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सब कुछ पूछो, हाल न पूछो।
आँखें हैं क्यों लाल, न पूछो।।

जो सच को बेपरदा कर दे,
ऐसे कठिन सवाल न पूछो।।

उनसे दिल का राज कह दिया,
फिर जो हुआ बवाल न पूछो।।

लाखों की ख्वाहिश जब रोटी,
क्यों कुछ को तर माल न पूछो।।

कैसे रहते, क्या-क्या सहते,
बीते सत्तर साल, न पूछो।।

जन सेवा में ऐसा क्या जो,
करती मालामाल, न पूछो।।

भाई की आँखों में भी क्या,
‘मृदुल’ सुअर का बाल न पूछो।।