Last modified on 27 अक्टूबर 2015, at 03:07

सबकी सुन लो हर शिकायत और शिकवा जान लो / ज़ाहिद अबरोल

द्विजेन्द्र 'द्विज' (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:07, 27 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़ाहिद अबरोल |संग्रह=दरिया दरिया-...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सब की सुन लो हर शिकायत और शिकवः जान लो
अपने हांेठों से किसी को भी मगर ता‘ना न दो

दूसरों से ज़ख़्म जो पाये, ख़ुदा पर छोड़ दो
ज़ख़्म जो ख़ुद को दिये उनकी शिफ़ा ख़ुद ही करो

हर जगह मिल जायेगे दिलदार-ओ-दिलख़स्तः बहुत
अजनबी शहरों में भी अपना सा कोई ढूंढ लो

दिल की ओहदःदारीयां तब ही निभा पाओगे तुम
ख़्वाब हो या हो हक़ीक़त दोनों में यकसां रहो

काठ के, फ़ौलाद के हों या लहू और मांस के
एक से हैं सारे दरवाज़े कहीं दस्तक न दो

दश्त हों, परबत कि सहरा, पांव के नीचे हैं सब
अब तुम्हारी है यह हिम्मत, दोस्तो चलते चलो

इस जहां में मिलने वाले कम हुए जाते हैं अब
किस जगह चलना है “ज़ाहिद” बैठ कर कुछ सोच लो

शब्दार्थ
<references/>