भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सबसे अधिक खूबसूरत / स्मिता तिवारी बलिया

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:47, 13 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्मिता तिवारी बलिया |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पता है;
सबसे अधिक खूबसूरत क्या होता है ?
दुनिया में खूबसूरत तो बहुत कुछ है,
मगर बात है
सबसे अधिक खूबसूरत की,
 तो निश्चित ही,
किसी के प्रेम में होना;
हाँ! किसी के प्रेम में होना ही
सबसे अधिक खूबसूरत होता है ...
माना कि प्रेम का प्रकार अलग-अलग हो सकता है,
पर प्रेम तो विशुद्ध प्रेम ही होता है ना
जैसे प्रेमी के प्रति,
गुरु के प्रति
ईश्वर के प्रति,
बुजुर्ग के प्रति
माता-पिता के प्रति
बच्चों के प्रति वगेरह-वगेरह...
प्रेम का होना तो बस
वह प्रेम में पगा व्यक्ति ही समझता है;
जब विशुद्ध प्रेम होता है न
तब कोई भय नहीं होता
न खोने का
न पाने का
न ही कुछ भूल जाने का
क्योंकि उस वक्त सिर्फ और सिर्फ प्रेम ही प्रेम पलता है...