भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सवाल बे-अमान बनके रह गए / अब्दुल अहद 'साज़'

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:32, 24 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अब्दुल अहद 'साज़' |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सवाल बे-अमान बन के रह गए
जवाब इम्तिहान बन के रह गए

हद-ए-निगाह तक बुलन्द फ़लसफ़े
घरों के साएबान बन के रह गए

जो ज़ेहन, आगही की कारगाह थे
ख़याल की दुकान बन के रह गए

बयाज़ पर सम्भल सके न तजरबे
फिसल पड़े बयान बन के रह गए

किरन किरन यक़ीन जैसे रास्ते
धुआँ धुआँ गुमान बन के रह गए

ज़ियाएँ बाँटते थे, चान्द थे कभी
गहन लगा तो दान बन के रह गए

मिरा वजूद शहर शहर हो गया
कहीं कहीं निशान 'बन' के रह गए

कमर जवाब दे के झुक गई बदन
सवालिया निशान बन के रह गए

मैं फ़न की साअतों को लब न दे सका
नुक़ूश बे-ज़बान बन के रह गए

नफ़स नफ़स तलब तलब थे 'साज़' हम
क़दम क़दम तकान बन के रह गए