भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सहमा मन / मनीष मूंदड़ा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:38, 19 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनीष मूंदड़ा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शाम से मन सहमा-सहमा सा
कमरे की चारदीवारी में
ना जाने क्यूँ तुम्हारा इंतजार करता रहा

कभी मेरी टूटी मेज पर सर टिकाता
तो कभी खिड़की की टूटी सिखचों से
बाहर के रास्ते को तकता
कभी पुरानी बिखरी किताबों के ढेर में
हमारी छुपी कहानियों को टटोलता

मेरा कमरा
जो कभी हमारा घर हुआ करता था
उसकी मटमैली दीवारों पर
टंगी तुम्हारी उस तस्वीर को
अपनी नजर करता
बार-बार
पलंग पर लेटा हुआ मैं
छत पर बन्द पड़े पंखे की डैनों पर लगे
मकडजाल को देखता

बिना कुछ कहें
मेरा मन
बस यूँ ही सहमा-सहमा सा
चुप-चाप मेरे पास बैठा रहा
ना जाने क्यूँ
कल अचानक
पूरी शाम
तुम्हारे घर वापस लौट आने का इंतजार करता रहा।