भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सांझ ढले पंखा झले / जगदम्बा चोला

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:40, 17 सितम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जगदम्बा चोला |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सांझ ढले पंखा झले, मैया तुम्हारी,
हौले से सो जा मेरी राजदुलारी,
रात की रानी ने तेरी सेज संवारी,
चुपके से सो जा मेरी राजदुलारी!
आएंगे चंदा मामा रात उजासे,
लाएंगे तेरे लिए दूध-बतासे,
तारों की नगरी से आई सवारी,
चुपके से सो जा मेरी लाडली प्यारी!
चांदी के पलने में रेशम की डोरी,
फूलों की सेजों पर सोई मेरी किशोरी,
नींद भरी चितवन पर जाऊं बलिहारी,
चुपके से सो जा मेरी राजदुलारी!
घोड़े पर चढ़कर जब आएगा कुंवर,
बिटिया को ब्याह ले जाएगा कुंवर,
देखती रह जाएगी, मैया तुम्हारी,
हौले से सो जा मेरी राजदुलारी!