भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सागर हो कि वन हो कि नगर, सबके लिए हो / गिरिराज शरण अग्रवाल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:40, 25 अक्टूबर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सागर हो कि वन हो कि नगर, सबके लिए हो
हो दिल में तेरे प्यार मगर, सबके लिए हो

मंज़िल पे जो पहुँचूँ तो सदा दूँ मैं सभी को
करना जो मुझे हो, वह सफ़र, सबके लिए हो

अब धूप में झुलसे न किसी शख़्स का चेहरा
साया हो सभी के लिए, घर सबके लिए हो

साबित न हो रस्ते पे किसी का भी इजारा
मंज़िल पे पहुँचने की डगर सबके लिए हो

बस अपने ही सुख-चैन की चिंता न रहे अब
हम भी हों वहीं, चैन जिधर सबके लिए हो