भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सामने आँखों के घर का घर बने और टूट / गणेश बिहारी 'तर्ज़'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:03, 24 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गणेश बिहारी 'तर्ज़' }} Category:गज़ल <poeM> ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 सामने आँखों के घर का घर बने और टूट जाए
 क्या करे वो जिस का दिल पत्थर बने और टूट जाए.

 हाए रे उन के फ़रेब-ए-वादा-ए-फ़र्दा का जाल
 देखते ही देखते इक दर बने और टूट जाए.

 हादसों की ठोकरों से चूर होना है तो फिर
 क्यूँ न ख़ामोशी से दिल साग़र बने और टूट जाए.

 हम भी ले लें लुत्फ़-ए-तीर-ए-नीम-कश गर वो नज़र
 आते आते क़ल्ब तक ख़ंजर बने और टूट जाए.

 उन के दामन की हवा भी किस को होती है नसीब
 आज हर आँसू मेरा गौहर बने और टूट जाए.

 यूँ बिखरता ही रहा ऐ 'तर्ज़' हर सपना मेरा
 सुब्ह जैसे ख़्वाब का मंज़र बने और टूट जाए.