Last modified on 27 अक्टूबर 2019, at 21:45

सुख़नवर जो भी बन जाता / हरिराज सिंह 'नूर'

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:45, 27 अक्टूबर 2019 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सुख़नवर जो भी बन जाता।
अदब को क्या, वो दे पाता?

ग़ज़ल की बात मत छेड़ो,
ग़ज़ल कहना किसे आता?

ग़ज़ल को भूल बैठा जो,
ख़ुदा को वो नहीं भाता।

ग़ज़ल की बन्दगी करके,
ख़ुदा से जुड़ गया नाता।

ग़ज़ल की रहनुमाई में,
सफ़र आसां हुआ जाता।

ग़ज़ल को अज्मतें बख्शो,
तुम्हारा कुछ नहीं जाता।

यहाँ है कौन ऐसा जो,
न रक्खे ‘नूर’ से नाता।