भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सोनू का स्वप्न / बालस्वरूप राही

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:11, 23 जनवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बालस्वरूप राही |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक परी सपने में सोनू जी से मिलने आई,
आखिर परी परी थी, सोनू जी को बेहद भाई।

बोली-“अगले सोमवार को फिर मिलने आऊँगी,
अपने साथ खिलौने, बिस्कुट, टॉफी मैं लाऊँगी।”

सोनू ने यह बात सभी को कई बार बतलाई,
पर विश्वास किया न किसी ने सब ने हँसी उड़ाई।

अगले सोमवार की आखिर रात मगर जब आई,
सूट पहन कर सोए सोनू, बाँध गले में टाई।