भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्नो-व्यू से हिमालय को देखते हुए / सिद्धेश्वर सिंह

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:36, 10 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिद्धेश्वर सिंह |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ओ हिमगिरि
हिम में मुँह ढँक कर
थोड़ा और हँसो ।

दूर तलक
यह फैली घाटी
तरुओं से आच्छादित ।
छोटे-छोटे से मकान यह
लगते जैसे नए खिलौने
लेकर खेल रहा पर्वत-शिशु
होकर के आह्लादित ।

बादल के आँचल में अपना
मुख मत ढँके रहो ।

इतने धवल हुए तुम कैसे
मन में जग रही जिज्ञासा
रजत ज्योत्सना
श्वेत कमल
इन सबका मिश्रण कैसे पाया
कुछ तो मुझसे करो खुलासा ।

युग-युग तक तुमको चाहूँगा
मन में बसे रहो ।