भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्वरों में फैल जाऊंगा / नवल शुक्ल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:36, 3 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवल शुक्ल |संग्रह=दसों दिशाओं में / नवल शुक्ल }} <P...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यहाँ रहूंगा
सपन के साथ
खुली पृथ्वी पर
पैरों और खुरों के पास
दो निर्मल आँखों और हाथों
चटककर चुपचाप
धीरे-धीरे आऊंगा।

आएंगे पक्षी, धूसर, चमकीले पंख
समुद्र से बादल
पृथ्वी पर फैल
झुक-झुक लहराऊंगा
फैलेंगी आँखें सीधी झुकी
समेट लेंगी पूरी सॄष्टि की माताएँ
हर तन में दूध बन उतर जाऊंगा।

भर जाएंगे देवालय
निकलेंगी आदिम किलकारियाँ
बज उठेंगे पैर
स्वरों में फैल जाऊंगा।