भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हर तरफ़ रौशनी है सूरज की / ओम प्रकाश नदीम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:10, 28 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओम प्रकाश नदीम |अनुवादक= |संग्रह= }} ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर तरफ़ रौशनी है सूरज की ।
वाह क्या ज़िन्दगी है सूरज की ।

आँख देखा भी सच नहीं होता,
चाँदनी, रौशनी है सूरज की ।

प्यास को और भी बढ़ाती है,
धूप, ऐसी नदी है सूरज की ।

आसमाँ सुर्खरू-सा लगता है,
पालकी आ रही है सूरज की ।

ताकि ख्वाबीदा लोग जाग उठें,
इसलिए बात की है सूरज की ।