भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हर नई रात की आहट से ही डर जाऊँ मैं / अनिरुद्ध सिन्हा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:08, 13 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिरुद्ध सिन्हा |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर नई रात की आहट से ही डर जाऊँ मैं
सोचता हूँ कि अँधेरों में किधर जाऊँ मैं

धूप की आँच में निकला हूँ सफ़र में साहब
हाथ कुछ आए तो फिर लौट के घर जाऊँ मैं

बाद मुद्दत के मिला है वो मुझे क़िस्मत से
फिर उसी याद के दरिया में उतर जाऊँ मैं

जाने किस मोड़ पे कट जाए ये साँसों की पतंग
किसको मालूम कहाँ जा के ठहर जाऊँ मैं

जिससे नाराज़ बहुत होके रहा मैं तनहा
वो कभी टूट के मिल जाए तो मर जाऊँ मैं