भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हवा बन कर तुम्हारी ख़ुश्बू को फैला दिया हमने / ओम प्रकाश नदीम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:57, 16 जुलाई 2016 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हवा बन कर तुम्हारी ख़ुश्बू को फैला दिया हमने ।
ज़रा सोचो कहाँ थे तुम कहाँ पहुँचा दिया हमने ।

भले ही जल के हमको राख हो जाना पड़ा लेकिन,
तुम्हारे प्यार को उस राख से चमका दिया हमने ।

हमारे झूट को भी सच समझ कर मुतमइन है वो,
बहुत हैरान हैं हम वाह क्या समझा दिया हमने ।

किसी के दर्द की आवाज़ सुन कर चीख़ कर रोए,
अचानक अपने ही एहसास को चौंका दिया हमने ।

न हमसे जब सुलझ पाया तो फिर सुलझे तरीक़े से,
उस उलझे मसअले को और भी उलझा दिया हमने ।