Last modified on 2 अगस्त 2020, at 19:19

हाथी और केले वाला / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:19, 2 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभुदयाल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हाथी जी ने सुबह-सुबह से,
खाये साठ परांठे।
केले की दुकान पर जाकर,
दो सौ केले छांटें।
केले वाला बोला भाई,
पहले पैसे लाओ।
पैसे चुक जाएँ, केलों में,
तब ही सूंड लगाओ।
हाथी को अंदाज़ ज़रा भी
उसका यह न भाया।
उठा सूंड से केले वाले,
को ही घर ले आया।
केले वाला काँप रहा है,
थर-थर उसके आगे।
ढूँढ रहा है मौका कैसे,
उसे छोड़कर भागे।