भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हार के लिए कभी नहीं मलाल कीजिए / मनोज मानव

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:58, 4 मार्च 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोज मानव |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGeetik...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हार के लिए कभी नहीं मलाल कीजिए.
जीत के लिए पुनः-पुनः धमाल कीजिए.

आन बान शान से जिये सदैव जिंदगी,
लोभ के लिए कभी नहीं बवाल कीजिए.

बार-बार जो करे अमान्य बात देश में,
पीट-पीट, पीट-पीट पीठ लाल कीजिए.

तौलता सदैव ईश कर्म को सुनार सा,
धर्म के अनेक काम बेमिसाल कीजिए.

राह मोक्ष की अमूल्य अर्थ पूर्ण कर्म हैं,
कर्म पूर्व भी सदैव याद काल कीजिए.

जिंदगी शरीर से न भूलिए इसे कभी,
रोज-रोज ले नशा बुरा न हाल कीजिए.

झूठ-झूठ सिर्फ़ झूठ सोचिये कभी नहीं,
सत्य जो छिपा हुआ उसे बहाल कीजिए.
+++++++++++++++++++++
आधार छन्द-चामर (15 वर्णिक)
सुगम मापनी-गाल 7 + गा
पारम्परिक सूत्र-र ज र ज