भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हिसार के सभी निज़ाम गर्द गर्द हो गए / रियाज़ लतीफ़

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:46, 20 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रियाज़ लतीफ़ |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> ह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिसार के सभी निज़ाम गर्द गर्द हो गए
हम अपने अपने जिस्म में ख़ला-नवर्द हो गए

रवानियाँ सिफ़र हुईं मसाफ़तें खंडर हुईं
नजात के तमाम शाहकार सर्द हो गए

हवा-ए-जाँ का क्या मियाँ उठा गई उड़ा गई
जमे न थे बदन में हम कि फिर से गर्द हो गए

इबारतों में आ बसी अजबी रूत सुकूत की
क़लम की शाख़ के तमाम बर्ग ज़र्द हो गए

न पूछ हम से क्या हुआ हयात का ‘रियाज़’ का
दवाम छू गया उन्हें तो कर्द कर्द हो गए