भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ह्यूगो शावेज़ / निर्मला गर्ग

Kavita Kosh से
Arti Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:16, 21 जून 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कामरेड शावेज़
मै तुमसे प्यार करती हूँ
उसी तरह
जिस तरह वेनेज़ुएला के लोग तुमसे प्यार करते है
जिस तरह सारे महादेशों के शोषित वंचित
तुमसे प्यार करते है

तुम प्रकाश हो पारदर्शी
पृथ्वी का

चचा सैम तुमसे डरते है
मन ही मन
और यह शुभ संकेत है
तुम उनके मनसूबे समझते हो
समझाते हो दूसरे लातिनी देशो को
तुमने अपनी जुदा राह बनायीं है
तुम्हे सर्वहारा की तानाशाही नहीं जँचती
तुम्हे किसी की तानाशाही नहीं जँचती
बिना पुराना ढाँचा गिराए
तुम उसके समानांतर
नया ढाँचा खड़ा करते हो और इस तरह
अनावश्यक रक्तपात से
बचाते हो वेनेजुएला को

फिदेल कास्त्रो का नैतिक उत्तराधिकारी मानते हो
तुम ख़ुद को
कास्त्रो की ही तरह रहोगे तुम
हमारे दिलों में...
हमारे दिमाग़ में...

                  
रचनाकाल : 2007