अंजना संधीर / परिचय
बहुआयामी प्रतिभा की धनी, अंजना संधीर मनोविज्ञान में पी-एच. डी हैं एवं
हिन्दी, अंग्रेजी, गुजराती और उर्दू में समान अधिकार से लिखती हैं। कई विधाओं - गजल,
कविता, संस्मरण, निबंध, अनुवाद, सम्पादन एवं हिन्दी शिक्षण पाठ्य-पुस्तक लेखन- में एक साथ सक्रिय।
प्रकाशित कृतियाँ - "बारिशों का मौसम", "धूप छाँव और आंगन", "मौजे-सहर", "तुम मेरे पापा जैसे नहीं हो", "अमरीका हड्डियों
में जम जाता है", " संगम" "अमरीका एक अनोखा देश", लर्न हिन्दी एंड हिन्दी फ़िल्म सांग्स","अहमदाबाद से अमरीका"। दूरदर्शन के लिए "स्त्री- शक्ति" सीरियल का निर्माण।
"यादों की परछाइयाँ" और "इजाफ़ा" का उर्दू से हिन्दी में अनुवाद।
सम्पादन: " प्रवासी हस्ताक्षर", "सात समुन्दर पार से", ये कश्मीर है", प्रवासिनी के बोल " और "प्रवासी - आवाज"।
पुरस्कार: गुजरात उर्दू साहित्य- अकादमी पुरस्कार , गुजरात हिन्दी साहित्य अकादमी पुरस्कार, "तुलसी
सम्मान"(लखनऊ), "अदिति साहित्य शिखर सम्मान"(गाजियाबाद), अखिल भारतीय कविसभा(दिल्ली) का "काव्यश्री" और "विक्रमशिला" का "साहित्यभूषण" पुरस्कार। उत्तरप्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा पुरस्कृत। इसके अतिरिक्त अमेरिका की विभिन्न संस्थाओं द्वारा विदेश में हिन्दी-सेवा के लिए कई बार पुरस्कृत।
व्यवसाय : पत्रकारिता से आरम्भ कर अमेरिका में कोलम्बिया विश्वविद्यालय, न्यूयार्क एवं स्टोनी ब्रुक विश्वविद्यालय में कई वर्षॊं तक हिन्दी का अध्यापन। आठवें विश्व हिन्दी सम्मेलन, न्यूयार्क में उल्लेखनीय भूमिका। "विश्व मंच पर हिन्दी" का सम्पादन और अमरीका के प्रवासी-हिन्दी साहित्यकारों की पुस्तक-प्रदर्शनी का आयोजन।
संप्रति: अध्यापन ,गुजरात विद्यापीठ, अहमदाबाद।
संपर्क : एल-१०४, शिलालेख सोसाइटी, अहमदाबाद - ३८०००४
गुजरात, भारत
ईमेल; anjana_sandhir@ yahoo.com