भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अचानक / नीलेश रघुवंशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारे सोए स्वप्नों को
छुएगा मेरा मन।
अचानक
गाएगा गीत समुद्री पक्षी
खिलेगा कोई फूल
इच्छा की मानिंद
कानों में पड़ी बालियाँ
झिलमिलाएंगी हँसी में।
सबसे सुन्दर सबसे सुखद
जाग उठना तुम्हारे सोए स्वप्नों का।