जानते हैं हम-
एक अच्छे विद्यार्थी के गुणों के बारे में
जानते हैं हम-
क्या कुछ होना चाहिए एक अध्यापक के पास
जानते हैं हम-
बनाता है जीवनानुभव-रचनानुभव ही किसी को अच्छा रचनाकार
बहुत कम जानते हैं हम एक अच्छे आदमी के बारे में
अच्छा आदमी गली-दर-गली भटकता है मुसीबतों की पोटली के साथ
अच्छा आदमी धान की तरह कूटता है ओखली में दुनिया का सच
अच्छा आदमी गाँधी जी की तस्वीर वाले काग़ज़ का हुनर नहीं जानता
अच्छा आदमी लम्बी कतारों में खड़ा अपनी बारी का इन्तज़ार करता है
अच्छा आदमी आधी उम्र में मरता है अनगिनत सपनों के साथ।