Last modified on 23 नवम्बर 2020, at 18:27

अब ज़िंदगी में कोई भी / अशेष श्रीवास्तव

अब ज़िंदगी में कोई भी
शिकवा न गिला है
हमने जो दिया है वही
वापस में मिला है...

अफ़सोस क्यों करें हम
तनहा जो रह गये
दिन में तो सूरज भी सदा
अकेले ही खिला है...

क्यों छोड़ें हौसला हम
दुश्मन से जब घिरे हों
वो फूल भी तो काँटों में
मुसकुराता खिला है...

मत रोओ हर समय ही
अपनी गलतियों का रोना
जिसने न की हो गलती
वो शख़्स ना मिला है...

गैरों की बेरुखी से ना
दिल को चोट पहुँची
हर ज़ख्म हम को दिल का
अपनों से ही मिला है...

ढूँढा कहाँ-कहाँ जहाँ
पाया नहीं उसको कहीं
खुद ही में था वह छुपा हुआ
खुद ही में वह ख़ुद को मिला है...