भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अम्मा को देखकर / स्वाति मेलकानी
Kavita Kosh से
अम्मा तुम बीड़ी पीती हो
और तुम्हारी आजादी का
एक धुँआ सा फैल रहा है
आसमान में
तेज धूप है
और सामने की चोटी पर
तुम बैठी हो
अपनी ही काटी घास के
गट्ठर पर पीठ टिकाए।
काले और भावहीन चेहरे पर
कई लकीरें भर डाली हैं जंगल ने
सूखती देह पर
पेड़, झाड़ियाँ और कैक्टस उग आये हैं,
लेकिन इन पलकों में अब तक
हरी बेल वह झूल रही है
जिसमें जंगली फूल खिले थे
सुर्ख लाल अपने ही जैसे
आश्चर्य... इस फैले सन्नाटे में भी
कैसे न सुन पाया कोई
बसंत की आहट।
सबके ही तो कान लगे थे
उस दरवाजे की साँकल पर
जिसके भीतर तुम रहती थी
अकेली।