भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आकाश सारा / बुद्धिनाथ मिश्र
Kavita Kosh से
कल अधूरा ही रहा परिचय हमारा ।
आज मन का खोल दो आकाश सारा ।
मैं नहीं हूँ जानता, आखिर तुम्हारे
पास ले आईं मुझे किसकी दुआएँ !
दूर जितना जो रहा, उतना बिंधा वह
रूप से, साक्षी अजन्ता की गुफ़ाएँ ।
मैं तुम्हारे साथ मृमजल ढूँढ़ लूँगा
छोड़ पीछे रेत बनता सिन्धु खारा ।
यह असम्भव, फूल का मौसम भिगोए
और भीगे सिर्फ़ मेरा मन अकेला
बौरते हैं संग सारे वृक्ष जग के
जब कभी ऋतु की हुई शृंगार-बेला ।
फिर समझ लूँ क्यों न, मैं जो चाहता हूँ
चाहता है वही अन्तर्मन तुम्हारा !
क्या ज़रूरी है कि सारी बात कह दूँ
शब्द में ही, फिर नयन ये क्या करेंगे ?
काँपते हाथों धरूँ आँचल तुम्हारा
तो मनोरथ के पवन वे क्या करेंगें ?
आज परतें तोड़ खुलकर संग जी लें
सोचकर शायद न हो मिलना दुबारा ।