भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदमी अब भी कहाँ आज़ाद है/ प्रफुल्ल कुमार परवेज़

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
आदमी अब भी कहाँ आज़ाद है
बस बदल कर रह गया सैयाद है

ज़िन्दगी पर टिप्पणी क्या कीजिए
यातनाओं का सहज अनुवाद है

आजकल के नाटकों से दोस्तो
आदमी काटा हुआ संवाद है

बेजुबानों का शहर है यह शहर
चुप रहो कुछ बोलना अपवाद है

आँख वालों की कमी है इस जगह
और अंधों की बड़ी तादाद है