भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इक मुश्तरका रकबा हूँ / विज्ञान व्रत
Kavita Kosh से
इक मुश्तरका रकबा हूँ
जाने किसका कितना हूँ
जंग लगा दरवाजा हूँ
मैं मुश्किल से खुलता हूँ
सदियों बाद बनेगा जो
मैं उस घर का नक्शा हूँ
पल भर में क्या समझोगे
मैं सदियों में बिखरा हूँ
दानिश्वर क्या समझेंगे
मैं बच्चों की भाषा हूँ