भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उत्कट काम अमर्ष, चपलता / हनुमानप्रसाद पोद्दार
Kavita Kosh से
उत्कट काम, अमर्ष, चपलता, मत्सरता, मद, हिंसा, खेद।
आकांक्षा, असत्य, आशंका, भ्रम, श्रम, मोह, विषमता, भेद॥
परापेक्षता, आमय, भय, विनाशिता, तन्द्रा, राग-द्वेष।
असौन्दर्य, विषाद रहते न दिव्य विग्रहमें किंचित लेश॥
नित्य सत्य, विभु, प्रभु माया-गुणरहित, सर्वसद्गुण-आधार।
सकल भेद विरहित, अज, अव्यय, सत-चित-आनँदमय साकार॥
परम स्वतन्त्र, स्वरूपदेह, शुचि, देही-देह-भेदसे हीन।
स्वेच्छामय-लीला-वपु न कभी देश-काल-कर्मादि-अधीन॥