भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक परहेज / शिवबहादुर सिंह भदौरिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भोगे हुए यथार्थ
के
नाम पर
अपनी आबनूसी
बाहों को चन्दन
और
अनिन्द्य उस देह को
सर्पिणी कहूँ,
सुबह से शाम तक
लकुटिया-स्तवन
करने वाले निरीहों को
दुत्कारूँ,
और
पैसा माँगने वाली-
तोतली बोलियों को मारूँ,
इकाई के लिए
हर दहाई पर आँख निकालूँ
अस्वीकारूँ
न, न, न
यह मुझसे नहीं होना... मैं हूँ ठहराव में;
तुम्हारा कथ्य
मेरी नाप का कुर्ता नहीं-
मेरा मन भरता नहीं।