भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एकाकी सह एकाकिनी / रुडयार्ड किपलिंग / तरुण त्रिपाठी
Kavita Kosh से
हम तन्हा थे इस समुद्रतट पर
गर्मी की इन लहरों से भेंटते हुए
देखते हुए इस तट पर वे लहरें
देखते हुए इस समंदर पर वो चाँद
शब्द नहीं थे बहुत, मेरे ख़याल से;
और हम चाहते भी क्यों उन्हें?
दो दिल, और दरमियाँ कुछ भी नहीं
गर्मी की इन लहरों से भेंटते हुए
ख़ामोशी! ऐसी ख़ामोशी ही आवाज़ है
वह, मेरी बाँह में डाले अपनी बाँह,
चलती हुई चाँदनी तट पर
बना देती है इसे कोई दैवीय समागम
दुनिया की आवाज़ आसपास?
तेज़ आवाज़ हो रही है कुछ तटबंध पर?
हमने नहीं सुनी कोई आवाज़
और फिर भी तुम कहती हो कि वे थे पास!
अच्छा, हमें एक बार फिर जाना होगा वहाँ,
सुनने उन्हें उनकी क्रीड़ा करते हुए, तुम और मैं
देखो! दिन का प्रताप ख़त्म हो गया है
कल तक के लिये, अलविदा.