भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ऐ नये साल तू खुशियों का ख़ज़ाना ले आ / रूपम झा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ऐ नये साल तू खुशियों का ख़ज़ाना ले आ
एक भूखे के लिए अब के तो खाना ले आ

बात करता हो न दहशत की कोई भी जिसमें
मेरे बच्चों के लिए ऐसा ज़माना ले आ

दर बदर ज़िन्दगी जो रोज़ भटक जाती है
उसकी खातिर तो कोई नर्म ठिकाना ले आ

जिनके होठों की हँसी मुद्दतों से ग़ायब है
उनके लब पर कोई मीठा-सा तराना ले आ

थक गए लोग हवाओं के थपेड़े खाकर
आनेवाला है जो हर पल वो सुहाना ले आ