भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कभी खुशी मिली तो कभी गम कहीं मिला / जगदीश चंद्र ठाकुर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कभी खुशी मिली तो कभी गम कहीं मिला
जो भी मिला किसी से कभी कम नहीं मिला |

उड़ता है प्रेम जैसे टिकिया कपूर की
किसी भी दोस्ती में कोई दम नहीं मिला |

न मैंने उन्हें जाना, न समझे वे मुझे
मिलते रहे ये हाथ मगर मन नहीं मिला |

चढ़ना पड़ा कहीं तो उतरना पड़ा कहीं
रास्ता कहीं भी कोई सम नहीं मिला |

आकाश की आँखों में भी पानी नहीं बचा
भेजेगा वो पत्थर ही अगर बम नहीं मिला |