Last modified on 30 सितम्बर 2025, at 16:15

किसी को भूलना / येहूदा अमिख़ाई / विनोद दास

किसी को भूलना,
पीछे अहाते की लाइट को बुझाना भूल जाना है,
फिर अगले दिन भर बत्ती जलती रहती है।

लेकिन यही रोशनी है,
जो याद दिलाती रहती है।
————
अँग्रेज़ी से अनुवाद : विनोद दास