भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्या तुम मुझको बाँध सकोगे / स्वाति मेलकानी
Kavita Kosh से
क्या तुम मुझको बाँध सकोगे
ऐसे
जैसे कली बँधी है
उस पौंधे से
खिलने की
सभी संभावनाओं के बीच।
और बँधी है नदी
धरती से,
बहने की आजादी के साथ।
या
पानी
बँधा है नदी से,
सूरज से आँख मिलाने
और बादल बनकर
उड़ जाने के साहस को
स्वयं में जिलाये हुए।
और बँधा है सूरज
आसमान से
गोले में ही सही
पर
अपने स्वतंत्र अस्तित्व को समेटे हुए।
क्या तुम मुझको बाँध सकोगे
जैसे दूर क्षितिज में
आसमान ने
बाँधा है धरती को
और दोनों के बीच
जगह बची है
जीवन के
खिलने की
बहने की
उड़ने की...