भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छायाछल / नरेन्द्र शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तट कहता तटनी से--’देखो तनिक ठहर जाओ जो पल भर’
एक बार बस तुम्हें प्यार से ले लूँ अपने आलिंगन में भर!

पर तट जितना उसे घेरता, गति उतनी ही तीव्र नदी की,
पग पग पर रोका, आख़िर वह छिपी जलधि में और न दीखी!

यही हाल मेरा भी, चाहा--सुख को लूँ मैं चूम एक पल,
पर सुख मुझको छोड़ अकेला कह जाता--’मैं तो छायाछल!’