भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छाले / सुनीता जैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आँख मींच लो
अभी न सोचो
सोचेंगे कल

करने से क्या
हुआ कभी कुछ
पड़े रहे जब
तले वृक्ष के
पूरा दिन ही-
हाथों में थे मोती उजले
शाम ढले जब
मुट्ठी खोली

कभी दौड़ते रहे
सड़क पे
लेकर छेनी और कुदाली

खोद-खोद दिन गए
दिनोंदिन
हाथों थे, हाथों के छाले
खाली