भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़माने से बग़ावत कर रहा हूँ / मनु भारद्वाज
Kavita Kosh से
ज़माने से बग़ावत कर रहा हूँ
मै यूँ तुमसे मुहब्बत कर रहा हूँ
मेरे चेहरे पे खुशियाँ ढूँढते हो
मै अश्कों कि तिजारत कर रहा हूँ
ग़लत मानी से ग़ज़लों को बचाकर
अदब कि मै हिफ़ाज़त कर रहा हूँ
मै बच्चों को दिलाता हूँ गुबारे
मै यूँ भी तो इबादत कर रहा हूँ
थामे बारिश तो रोज़ी ढूंढ़ लूँगा
अभी छत कि हिफ़ाज़त कर रहा हूँ
'मनु' अल्लाह कि रहमत हो मुझपर
मै सच कहने कि जुर'अत कर रहा हूँ