भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जादू हैं तेरे नैना / लीलाधर मंडलोई
Kavita Kosh से
टाट के पर्दे की ओट में
दमक रही हैं एक जोड़ी आँखें
कहूँगा मैं भी वली की घाँई
जादू हैं तेरे नैना...।
जादू हैं...।।
शब्दार्थ :
घाँई= जैसे, तरह