भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिंदगी की तलाश / मनीष मूंदड़ा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे ढूँढती तलाशती
जि़ंदगी काफी बूढ़ी हो चली
बचपन कब गुजरा
जवानी कब ढली
नहीं कोई ख़बर
सपनो से पता पूछा होगा शायद जि़ंदगी ने
उन्हें क्या पता कहाँ रहता हूँ मैं
असलियत से पूछ लिया होता
तो मिल जाती जि़ंदगी मुझे
सुना है तलाश अब भी जारी है
देखें कब मिलती है जि़ंदगी हमें
वरना मौत से भी हमें कहाँ दुश्वारी है।