भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीवन में कुछ बन पाते / 'सज्जन' धर्मेन्द्र
Kavita Kosh से
जीवन में कुछ बन पाते।
हम इतने चालाक न थे।
सच तो इक सा रहता है,
मैं बोलूँ या जग बोले।
हारेंगे मज़्लूम सदा,
ये जीते या वो जीते।
पेट भरा था हम सबका,
भूख समझ पाते कैसे।
देख तुझे जीता हूँ मैं,
मर जाता हूँ देख तुझे।