भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हे कुछ इस तरह वापस बुलाना है / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हे कुछ इस तरह वापस बुलाना है
चमकते चाँद को धरती पे लाना है

शिकायत किसलिये हो खार से साथी
कि उनका काम बस नश्तर चुभाना है

न आँखें नम रहे हँसना जरा खुल कर
बचा जीने का अब यह ही बहाना है

जली जो हर तरफ है आग नफरत की
उसे उल्फ़त के पानी से बुझाना है

बड़ी दुस्तर नदी है जिंदगानी की
हमे भी रेत पर कश्ती चलाना है

नहीं कोई किसी का साथ दे पाता
हमें खुद आज अपने पास आना है

घिरा हर सिम्त ही बेहद अँधेरा है
हमें तारीकियों से पार जाना है

कड़कतीं बिजलियाँ हैं आशियाने पर
हमें तूफ़ान से रिश्ता निभाना है

हुआ मुश्किल बहुत जीना ज़माने में
बचा शमशान ही अब तो ठिकाना है