भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दर्द पुराना है अपने घर / विज्ञान व्रत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दर्द पुराना है अपने घर
एक खज़ाना है अपने घर

घर में सब कुछ तो अपना है
क्या अपनाना है अपने घर

दुनिया को अपनाने वाला
ख़ुद बेगाना है अपने घर

ख़ुद को बाहर भी देखा है
पर पहचाना है अपने घर

अब तो ख़ुद को देखे-भाले
उसको जाना है अपने घर